नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि गुजरात में छोटे और मझौले उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए दिया 60 लाख टन कोयला कहां गायब हुआ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में जवाब देना चाहिए।
श्री गांधी ने घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री पर व्यंग्य करते हुए हमला किया और ट्वीट कर कहा, ‘‘60 लाख टन कोयला ‘गायब’! क्या इस कोयला घोटाले पर प्रधान ‘मित्र’ मंत्री जी कुछ कहेंगे’’ उन्होंने इसके साथ ही एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि पिछले 14 साल के दौरान गुजरात में 6000 का कोयला घोटाला हुआ है।