Joharlive Team
रांची। झारखंड में सरकारी स्कूल 1 जून से खुलेंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्कूलों के लिए संशोधित अकादमिक सत्र जारी किया है। इसमें इसका उल्लेख किया गया है। इसमें कहा गया है कि 1 जून से 13 जून तक विभिन्न कक्षाओं में नामांकन कार्य होंगे। स्थानांतरण और अन्य प्रमाण पत्र आदि निर्गत करने का काम किया जाएगा। प्रतिदिन सामाजिक दूरी का ध्यान रखकर एक शिक्षक 20 छात्र और अभिभावक को पूर्व सूचना अनुक्रमांक के आधार पर 10-10 के दो समूह में बुला सकते हैं। एक दिन सामान्यत: एक तिहाई से ज्यादा शिक्षक विद्यालय नहीं आएंगे। जितनी कक्षा में पंखे लगे हैं, उतने ही शिक्षक विद्यालय आएंगे। कक्षा 6, 8 एवं 10 के पुस्तक का वितरण किया जाएगा। 1 जून से कक्षा 1 एवं 9 का नया नामांकन होगा। इसी तरह कक्षा 1 से 5 के पुस्तकों का वितरण होगा। कक्षा 8, 10 और 12 के विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होते हैं। ऐसे में इसकी कक्षाएं 1 जून से ही संचालित की जाएंगी। शिक्षक सीमित संख्या में आएंगे। एक कक्षा में जहां 40 से 50 बच्चे पढ़ते थे, वहां सामाजिक दूरी के अनुरूप 15 से ज्यादा बच्चे नहीं बैठेंगे। विषयवार शिक्षक आएंगे, ताकि कम शिक्षक अपने विषय की पढ़ाई कराएं। सामान्यत: शिक्षक डबल ड्यूरेशन की कक्षा लेंगे। 15 जून से 1 से 12 तक की सभी कक्षाएं नियमित रूप से संचालित होंगी। 1 जून से 13 जून तक कक्षा सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक चलेगी। 15 जून से 30 जून तक कक्षाएं सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। 1 जुलाई से सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कक्षा चलेगी। कक्षा 2 से 8 तक के बच्चों की गर्मी की छुट्टी 17 मई से 14 जून तक होगी।
शैक्षणिक/ वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोविड- 19 के कारण सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1-12 के लिए संशोधित अकादमिक सत्र एवं विद्यालय समय के निर्धारण के अनुरूप अनुपालन को लेकर बुधवार को नेतरहाट आवासीय विद्यालय के सभागार में झारखंड राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मध निषेध विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में पलामू प्रमंडल के डीईओ मौसूदी टुडू, महुआडांड एसडीएम सुधीर कुमार दास, लातेहार जिले के डीएसई छठु विजय सिंह, महुआडांड सीओ जुल्फीकार अंसारी, नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह, आदि समेत पलामू, लातेहार, लोहरदगा एवं गढ़वा चारों जिलों के डीईओ, डीएसई, बीईओ एवं शिक्षा जगत से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बारी बारी से सभी जिलों में स्थित विद्यालयों एवं कार्यरत शिक्षकों की संख्या, विद्यालय भवन की वर्तमान स्थिति, विद्यालय में बिजली, शौचालय, पेयजल की उपलब्धता, एमडीएम की स्थिति आदि के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की एवं कई दिशा निर्देश भी दिये। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री के नेतरहाट पहुँचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह ने स्वागत भाषण के साथ शिक्षा मंत्री एवं आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।