रांची: प्लस टू शिक्षकों की कमी से जूझ रहे सरकारी स्कूलों को सारे विषयों के शिक्षक मिल जायेंगे. राज्य के स्कूलों को लगभग 3120 नए प्लस टू शिक्षक मिल जायेंगे. इसको लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग प्रक्रिया शुरू कर दी है. शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. बता दें कि विगत 18 अगस्त से 10 सितंबर तक आयोजित किए गए ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम अगले माह अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जारी होने की संभावना है.
रिजल्ट जारी करने की तैयारी में जुटा JSSC
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ऑनलाइन परीक्षा संपन्न होने के बाद रिजल्ट जारी करने की तैयारी में जुटा हुआ है. आयोग से मिली जानकारी के अनुसार रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन पद्धति के आधार पर जारी किया जायेगा. प्रत्येक विषय के लिए कट ऑफ अलग-अलग तैयार कर रिक्त पदों के अनुसार सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए आयोग में बुलाया जायेगा. उसके बाद आयोग अंतिम रिजल्ट जारी कर सरकार को नियुक्ति के लिए अनुशंसा भेजेगी. बताया जाता है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जिन विषयों के शिक्षकों के लिए 3120 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है. उसमें 2137 रेगुलर रिक्ति, 718 सीमित है. शेष 265 बैकलॉग रिक्ति है.