पटना: बिहार में बाढ़ से सुरक्षा और सिंचाई सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जल संसाधन विभाग की योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक मंगलवार को आयोजित की गई. बैठक में विभाग की चल रही परियोजनाओं के क्रियान्वयन, बजट आवंटन और व्यय की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई.
मुख्य सचिव और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया ताकि इन योजनाओं का लाभ प्रदेश के किसानों और बाढ़ से प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मिल सके.
मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि
हमारी सरकार प्रदेश के किसानों और बाढ़ से प्रभावित लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए प्रतिबद्ध है. किसान की प्रगति से बिहार की प्रगति जुड़ी हुई है.
बैठक में यह भी तय किया गया कि बाढ़ सुरक्षा और सिंचाई परियोजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन से प्रदेश में कृषि उत्पादकता को बढ़ावा मिलेगा और बाढ़ से होने वाली परेशानियों पर काबू पाया जा सकेगा.
Also Read : नाबालिग छात्रा के साथ जबरदस्ती, तीन आरोपी गिरफ्तार