रांची : झारखंड सरकार आम बजट की तैयारी में जुट गई है. संभवतः इस बार झारखंड सरकार फरवरी माह में ही आम बजट पेश करेगी. झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव झारखंड के पहले वित्त मंत्री हैं जो लगातार पांचवें साल सदन में बजट पेश करेंगे. वैसे वर्तमान सरकार के द्वारा अब तक हर वर्ष तीन मार्च को बजट पेश किया जाता रहा है.

सभी विभागों से कहा गया है कि रिपोर्ट तैयार कर दें. वित्त विभाग ने विभागों से मांगे गए बजट प्रस्ताव में अनावश्यक खर्च को नजरअंदाज करने के साथ-साथ केंद्र के द्वारा पहले से चल रही योजना को न दोहरायें. विभाग को कहा गया है कि नई योजना का समेकित प्रस्ताव बनाकर दें.

ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष 2023-24 यानी चालू वित्तीय वर्ष के लिए हेमंत सरकार ने 1.16 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. इस बजट में इजाफा होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Share.
Exit mobile version