रांची : झारखंड कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद कांग्रेस के जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा, “झारखंड की प्रगति महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह एक आदिवासी राज्य है. इसे बदकिस्मती कहें या किस्मत, सरकार गलत हाथों में चली गई. 18 साल तक भाजपा ने झारखंड की तरक्की के लिए काम नहीं किया, बल्कि शोषण और लूट का काम किया. 3 साल हमने लोगों की जान बचाई और कोविड को संभाला. यही वजह है कि आज हम सत्ता में वापस आए हैं. विकास, विकास, विकास और सबका विकास (झारखंड सरकार का एजेंडा)… राहुल गांधी और सीएम तय करेंगे कि किसे कौन सा विभाग मिलेगा.”
https://x.com/ANI/status/1864598412311896323