लोहरदगा। लोहरदगा थाना क्षेत्र में मैना बगीचा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार से एक व्यक्ति का शव मिला है। शव की शिनाख्त देवनाथ असुर के रूप में हुई है। वह लोहरदगा में रजिस्ट्री ऑफिस में काम करता था।सूचना मिलते ही मिलते ही सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। इधर, एसडीपीओ बीएन सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया में मामला हत्या प्रतीत होता है। गले में रस्सी के निशान मिले है। पुलिस हत्या के मामले को देखते हुए जांच कर रही है।
बॉडी के पास मिला राज्यसभा सांसद धीरज साहू के नाम लिखा पत्र
पुलिस को जांच के क्रम में शव के पास से देवनाथ असुर का लिखा एक आवेदन मिला। इसमें राज्यसभा सांसद धीरज साहू से अपनी बेटी की शादी के लिए मदद की गुहार लगाई गई है। शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि आपस में झगड़ा होने के बाद मृतक की गला दबा हत्या कर दी गई है।