नई दिल्ली: भारत सरकार ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर ‘श्री विजयपुरम’ रखने का निर्णय लिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस संबंध में ट्वीट करके जानकारी दी और बताया कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुलामी के प्रतीकों को समाप्त करने के संकल्प के तहत उठाया गया है. अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को गुलामी के प्रतीकों से मुक्त करने के संकल्प से प्रेरित होकर गृह मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर का नाम ‘श्री विजयपुरम’ करने का निर्णय लिया है. यह नया नाम हमारे स्वाधीनता संघर्ष और अंडमान-निकोबार के योगदान को सम्मानित करता है. इस बदलाव के साथ, ‘श्री विजयपुरम’ नाम अंडमान और निकोबार के इतिहास में स्वाधीनता संग्राम की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाएगा.

Share.
Exit mobile version