रांची : झारखंड पुलिस मुख्यालय में राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा के द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों, आईजी, रेंज डीआईजी और वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ राज्य के कानून व्यस्था की समीक्षा की जाएगी. बुधवार को होने वाली बैठक में हाल के दिनों में राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की जाएगी. खासकर महिलाओं के प्रति बढ़े आपराधिक मामलों की समीक्षा भी डीजीपी करेंगे.
डीजीपी के द्वारा समीक्षा के पहले सभी जिलों के एसपी ने अपने अपने जिलों में घटित बड़े आपराधिक कांडों, उनके अनुसंधान की पूरी जानकारी पुलिस मुख्यालय को भेजी है. बैठक के दौरान इन विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. अलग अलग जिलों में किस किस तरह के अपराध हुए हैं. साथ ही इन अपराधों में किन किन की संलिप्तता रही है, इसे लेकर भी जिलों के एसपी से रिपोर्ट ली जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी राज्य के पुलिस अफसरों के साथ कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों की समीक्षा करेंगे. इसी मामले को लेकर यह बुधवार को होने वाली बैठक बेहद महत्वपूर्ण है.