रांची : कल हुए संसद की सुरक्षा में चूक के बाद राज्य सरकार ने झारखंड विधानसभा की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. जानकारी के अनुसार विधानसभा की सुरक्षा में कुल 1000 सुरक्षाकर्मी लगाये गये है. सुरक्षा में जैप,रैप, एसआईआरबी, एसआरबी के सुरक्षाबल तैनात किये गये हैं. बता दें कि 15 दिसंबर से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र में सुरक्षा के तमाम इंतजाम किये जा रहे हैं.
सुरक्षा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने बुलायी बैठक
विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा के और भी क्या इंतजाम किये जा सकते हैं इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने बैठक बुलायी है. जिसमें मुख्य सचिव एल खियांग्ते व डीजीपी अजय कुमार मौजूद रहेंगे.
पांच IPS पदाधिकारियों पर होगी विधानसभा की सुरक्षा का कमान
जानकारी के अनुसार विधानसभा सत्र के दौरान पूरे विधानसभा भवन की सुरक्षा की जवाबदेही राज्य के पांच IPS पदाधिकारियों पर होगी.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सात जिलों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, योजनाओं की हकीकत की लेंगे जानकारी