रांची : झारखंड में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के बाद इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर आयोजित की गई. इसमें विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा, जिसमें सभी नवनिर्वाचित विधायकों से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे.

मुख्यमंत्री आवास में चल रही विधायकों की बैठक

बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राजभवन से उन्हें 4 बजे का समय प्राप्त हुआ है, जिसमें वे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इस अवसर पर सोरेन ने भरोसा जताया कि उनकी सरकार का गठन जल्द ही हो जाएगा. बता दें कि बैठक में झामुमो के अलावा गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस और राजद के विधायक भी शामिल हैं.

मुख्यमंत्री समेत कुछ मंत्री भी लेंगे शपथ

सूत्रों के अनुसार, 26 नवंबर को मोराबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाने की संभावना है, जिसमें मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है.

Also Read: जेल में बंद गैंगस्टर सुजीत सिन्हा का आतंक, ओरमांझी गोलीकांड में नाम आया सामने

Share.
Exit mobile version