रांची: बुढ़मू थाना क्षेत्र के घने जंगल के बीच स्थित जिकरा फाल घूमने आये छात्र आर्यन उरांव की डूबने से मौत हो गयी. मृतक छात्र दोस्तों के साथ जिकरा फॉल घूमने आया था. फॉल के नजदीक सेल्फी लेने के चक्कर में छात्र का पैर फिसल गया और वह फॉल में गिर गया. मृतक आर्यन आईटीआई मेजर कोठी के पास का रहने वाला था. इधर, बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश महतो ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से डूबे युवक को खोजने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है. सोमवार को एनडीआरएफ की टीम जिकरा फाल आयेगी. वहीं आर्यन के सभी दोस्त भयभीत हैं और फॉल के पास जमे हुए है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार मृतक आर्यन अपने दोस्त प्रिंस मुंडा, अभिषेक मुंडा, आशिष केरकेट्टा, अभिजीत टोप्पो, पुलकित भगत, पंकज रजक, अभिषेक केरकेट्टा के साथ रविवार को दिन में 12 बजे मोटरसाईकिल से जिकरा फाल पहुंचे. सभी दोस्त जिकरा फाल घूमने लगे इसी दौरान आर्यन सहित चार दोस्त जिकरा फाल के नीचे चले गये और सेल्फी लेने के दौरान आर्यन फिसल कर गहरे पानी में डूब गया. बाकी दोस्त उसे लकड़ी के सहारे निकालने का प्रयास किये परंतु असफल रहे, बाकी तीन दोस्त फाल के ऊपर बगल में स्थित बैगी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों द्वारा सूचना पाकर एएसआई मजीद आलम पुलिस बल के साथ जिकरा फाल पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आर्यन को निकालने का प्रयास किया. गांव के ही एक तैराक गहरे पानी में उतर कर आर्यन को खोजने का प्रयास किया लेकिन वह भी असफल रहा. सुबह से ही हो रही भारी बारिश के कारण भी डूबे युवक को खोजने में कठिनाई हो रही है.

गोसनर कॉलेज से कर रहा था पढ़ाई

दोस्तों के अनुसार आर्यन गोस्नर कालेज रांची में बीए में पढ़ाई करता था. समाचार लिखे जाने तक डूबे युवक को नहीं ढूंढा जा सका था. धर, ग्रामीणों के अनुसार वहां पानी काफी गहरा है और पत्थर भी हैं. आशंका है युवक की मौत पत्थरों के बीच फंसकर हो गयी होगी. लगातार हो रही बारिश से फॉल में पानी की तीव्रता बढ़ती जा रही है. इसके अलावे सुनसान घना जंगली क्षेत्र होने के कारण रात में वहां रुकना असंभव है और फॉल का पानी आगे जाकर दामोदर में मिल जाता है ऐसे में यदि युवक की मौत हो गयी होगी और वह बहकर आगे चला जाता है तब उसे ढूंढना बहुत आसान नहीं होगा.

Share.
Exit mobile version