नई दिल्ली : गूगल ने अपनी ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Google Podcast की सर्विस आज से बंद कर दी है. Google Podcast के रिमूव होने से 50 करोड़ यूजर्स पर असर पड़ेगा. बताते चलें कि ये ऐप आज यानी 2 अप्रैल से अमेरिका में उपलब्ध नहीं होगा. कंपनी इस कदम के जरिए एक बड़ा फैसला ले रही है. ब्रांड इस प्लेटफॉर्म को बंद करके YouTube Music को प्रमोट करना चाहती है.

Google भेज रहा है नोटिफिकेशन

कंपनी ने इस बारे में पिछले साल एक ब्लॉगपोस्ट के जरिए जानकारी दी थी. अमेरिका के बाद कंपनी इसे दूसरे रीजन में भी बंद करेगी. इस साल के अंत तक गूगल पॉडकास्ट सभी रीजन में बंद हो जाएगा. गूगल इस बारे में यूजर्स को इन-ऐप नोटिफिकेशन के जरिए पिछले कुछ दिनों से जानकारी दे रहा है.

अब कंपनी ने ऐप के होम पेज पर एक वॉर्निंग दिखाना शुरू कर दिया है. Google यूजर्स को अपना डेटा YouTube Music या अपनी पसंद की किसी दूसरे पॉडकास्ट सर्विस से मर्ज करने के लिए कह रहा है. ध्यान रहे कि ये ऐप अभी भी गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा. हालांकि, यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

कंपनी यूजर्स को अपना डेटा जुलाई 2024 तक माइग्रेट करने का ऑप्शन दे रही है. यूजर्स किसी भी दूसरे प्लेटफॉर्म पर अपना डेटा माइग्रेट कर सकते हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए गूगल ने कहा था, ‘साल 2024 में आगे बढ़ते हुए हम YouTube Music पर पॉडकास्ट में निवेश बढ़ाएंगे. इससे यूजर्स और पॉडकास्ट करने वाले दोनों को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा.’

इसे भी पढ़ें: कोडरमा सीट पर असमंजस : घोषित उम्मीदवार पर झामुमो और I.N.D.I.A में नहीं बन रही बात

Share.
Exit mobile version