धनबाद: पूर्व मध्य रेल के धनबाद रेलमंडल में बड़ा रेल हादसा टल गया है. सोममार को पूर्व मध्य रेल के जीएम अनुपम शर्मा वार्षिक निरीक्षण को लेकर गया के रास्ते धनबाद पहुंचने वाले थे. इससे पहले दिन के 11 बजे धनबाद गया रेलखंड पर स्थित भूली हॉल्ट के समीप मालगाड़ी दो हिस्से में बंट गई. घटना की सूचना जैसे की धनबाद रेलमंडल के कंट्रोल रूम को मिली, वैसे ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गई. रेलवे अधिकारी आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे और मालगाड़ी को जोड़ने में जुट गए, ताकि रेलखंड पर ट्रेन परिचालन सामान्य किया जा सके.

रेलवे अधिकारी मालगाड़ी को जोड़कर चलाने की मशक्कत करने लगे. करीब 45 मिनट तक अप लाइन पर ट्रेन परिचालन बाधित रहा. इससे दुमका रांची इंटरसिटी और आसनसोल वाराणसी मेमू ट्रेन धनबाद स्टेशन पर रुकी रही. हालांकि, मालगाड़ी के डिब्बे को जोड़ने की प्रक्रिया पूरी होते ही रेलखंड पर ट्रेन परिचलान बहाल कर दिया गया. रेल कर्मचारियों ने बताया कि धनबाद से गया की ओर जा रही मालगाड़ी भूली के समीप दो हिस्से में बंट गई. भूली हाल्ट के स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया.

मालगाड़ी के दो हिस्से में बंटने की वजह कपलिंग टूटना बताया जा रहा है. कपलिंग मालगाड़ी के डिब्बों को एक दूसरे डिब्बे से जोड़ता है. रेलवे अधिकारी ने बताया कि अधिक वजन होने की वजह से झटका में कपलिंग टूटा गया, जिसे तत्काल कैरेज एंड बैगन विभाग के कर्मचारियों ने जोड़ दिया. इसके बाद मालगाड़ी रवाना की गई. उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Share.
Exit mobile version