धनबाद : त्यौहार के दिन एक बार फिर रेल यात्रियों का सफर मुश्किल हो गया है। रेलवे में कई ट्रेनों के रास्ते बदल दिए हैं। हावड़ा नई दिल्ली रूट पर चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों के मार्ग बदल जाने से हजारों यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कुछ ट्रेन रद भी की गई हैं। रेलवे की ओर से बताया गया है कि उत्तर रेलवे के कानपुर- टूंडला रेलखंड के बीच आज सुबह खाली मालगाड़ी के डब्बे के बेपटरी होने के कारण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इन ट्रेनों झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल की भी शामिल हैं। इनमें कई ट्रेनें धनबाद और गोमो होकर पास करती हैं।.
100 मीटर तक पटरी क्षतिग्रस्त
कानपुर-टूंडला रेल खंड पर कानपुर की ओर आ रही मालगाड़ी शुक्रवार सुबह पटरी से उतर गई। करीब 100 मीटर तक पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। खाली पांच वैगन किनारे तालाब के पास पटरी से गिर गए। इससे दिल्ली-हावड़ा व डीएफसी ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया। अंबियापुर स्टेशन मास्टर पवन कुमार ने बताया कि मालगाड़ी निकलने के समय तेज आवाज आ रही थी। वाकी टाकी से चालक को सूचित किया तब तक बीच से 24 वैगन पलट गए। इंजन व कुछ डिब्बे ट्रैक पर ही आगे चले गए। दिल्ली हावड़ा लाइन पर डाउन व अप लाइन पूरी तरह से बाधित हुई।
गोमो होकर पास करने वाली आनंद विहार-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति रद
उत्तर रेलवे ने 02820 आनंद विहार- भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 15 अक्टूबर को रद कर दिया है। यह ट्रेन धनबाद जिले के नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो जंक्शन होकर गुजरती है।
मार्ग परिवर्तित
02312 कालका हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस मुरादाबाद, लखनऊ ,दीनदयाल उपाध्याय होकर हावड़ा जाएगी।