धनबादः महुदा रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी की दो बोगी पटरी से उतर गई. जिससे दोनों तरफ रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है. सूचना मिलने पर आरपीएफ और रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी दुगदा से भोजुडीह की तरफ जा रही थी. इस दौरान मालगाड़ी महुदा रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी, तभी इंजन के पीछे की दो बोगी ट्रैक से उतर गई. ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण रेलवे ट्रैक भी बाधित हो गया. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकरी मौके पर पहुंच गए. रेलवे के अधिकारी घटना की जांच-पड़ताल में जुटे हैं.