जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे लोको के पास मालगाड़ी के बेपटरी होने से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. बुधवार के दिन इंजन के बेपटरी होने की ये दूसरी घटना घटी. देर शाम हुई इस घटना के बाद टाटानगर से हावड़ा अप लाइन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ
देर शाम बेपटरी हुई मालगाड़ी टाटानगर रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे में 2 बार मालगाड़ी के बेपटरी होने से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. बताया जा रहा है कि देर शाम खाली वैगन को लेकर आ रही मालगाड़ी को लोको क्रॉसिंग के पास 12 नंबर लाइन में शिफ्ट किया जा रहा था. मालगाड़ी में खाली वैगन के आगे और पीछे इंजन था. इसी दौरान मालगाड़ी के पीछे का इंजन पटरी से उतर गया. घटना के बाद रेस्क्यू टीम, टाटानगर रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए. बता दें कि मालगाड़ी टाटानगर से राउरकेला जा रही थी तभी ये घटना घटी है.
दिन में भी बेपटरी हुई थी मालगाड़ीइससे पहले टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास दिन में भी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. जिससे कई ट्रनों का परिचालन प्रभावित हुआ था. ट्रेनों के विलंब से खुलने के कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
कई ट्रेनों के मार्ग में हुआ था परिवर्तनटाटानगर में बुधवार को मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा था. हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस और हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया, दोनों ट्रेनों को खड़गपुर से मिदनापुर चांडिल होकर चक्रधरपुर मार्ग पर चलाया गया. टाटानगर स्टेशन पर खड़ी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को वापस चांडिल जय चंडी पहाड़ आद्रा होकर खड़गपुर के रास्ते भुवनेश्वर भेजा गया. वहीं, पूरी से आ रही ऋषिकेश कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस को खड़गपुर से चांडिल जय चंडी पहाड़ आद्रा होकर खड़गपुर के रास्ते चलाया गया.