रामगढ़ : रमजान का अलविदा जुमा की नमाज रामगढ़ सहित पूरे देश में अदा की गई. रमजान के महीने में मुसलमान पूरे 29 या 30 दिन तक रोजा रखते हैं. यानी करीब चार हफ्ते रोजे की मुद्दत होती है, इन चार हफ्तों में जो आखिरी जुमा होता है, वही अलविदा जुमा कहलाता है. वैसे तो रमजान में हर जुमे की अपनी अहमियत है, लेकिन मुस्लिम समुदाय के लिए अलविदा जुमा एक अलग ही महत्व रखता है.
रामगढ़ के सभी अंजुमन द्वारा अपने-अपने मस्जिदों का निर्णय लिया गया की ईद की नमाज गोलपार जमा मस्जिद में सुबह 9:00 बजे सौदागर मोहल्ला जमा मस्जिद में सुबह 8:45 दुसाध मोहल्ला मस्जिद में सुबह 9:00 इकरा मस्जिद 8:45 नई सराय मस्जिद 9:00 बजे नई सराय मस्जिद अक्सा 8:30 बजे अदा की जायेगी.
गोलपार्क जमा मस्जिद में शुक्रवार को अंजुमन कमेटी के जानिब से दावते आम दावते इफ्तार का भी इंतजाम किया गया है .रमजान के आखिरी जुमा को लेकर प्रशासन की विशेष नजर रखी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. इस मौके पर गोलपार जामा मस्जिद के इमाम मौलाना सऊद साहब एवं कमेटी के दर्जनों सदस्य आरिफ कुरैशी, हाजी रईस खान, वजूल खान, सरवर कुरैशी, अब्दुल मजीद,वसीम कुरेशी, महफूज आलम, जमील कुरैशी, शहाबुद्दीन कुरैशी, बेलाल कुरेशी, शाहिद मुबारक, मोहम्मद वगैरा-वगैरा मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में जमीन लुटेरों के खिलाफ सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत : बंधु तिर्की