नई दिल्ली : महिला दिवस पर पीएम मोदी ने देश की महिलाओँ को तोहफा दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर घरेलू सिलेंडरों में आज से 100 रुपये की छूट का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि महिला दिवस के मौके पर सरकार ने घरेलू सिलेंडर में 100 रुपये की छूट देने का फैसला किया है.

एलपीजी सिलेंडर के दाम कम होने से आम आदमी को काफी राहत मिली है. देश में कुल 31 करोड़ 40 लाख एलपीजी कनेक्शन हैं. इनमें से 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी उज्जवला योजना के हैं. केंद्र सरकार ने देश के इन 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को सब्सिडी पर रसोई गैस सिलेंडर देने की पीएम उज्ज्वला योजना की अवधि एक वर्ष के लिए और बढ़ा दी है. वर्ष 2016 में लागू इस योजना की अवधि मार्च, 2024 में समाप्त हो रही थी. गुरुवार को पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह फैसला किया गया कि अब यह स्कीम 31 मार्च, 2025 तक जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल : शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में नॉर्थ 24 परगना में ED की छापेमारी

 

Share.
Exit mobile version