गया : रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए खुशखबरी दी है. दरअसल श्रीराम लला दर्शन के लिए गया के पांच स्टेशनों से निशुल्क अयोध्या दर्शन स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यह यात्रा 25 जनवरी से शुरु हो जाएगी और 25 मार्च तक संचालित किया जाएगा. चार दिनों का एक फेरा निर्धारित किया जाएगा. गया जंक्शन सहित मानपुर, पहाड़पुर, बेलागंज और गुरारु स्टेशन से अयोध्या के लिए यात्रा स्पेशल ट्रेन चलेगी. यात्रा पर जाने वाला अतिथियों को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा.
25 मार्च तक दर्शन को अंतिम फेरे का परिचालन किया जाएगा
गया के पांच प्रमुख स्टेशनों से स्पेशल ट्रेन द्वारा 25 जनवरी से आरंभ होगी. जो 25 मार्च तक दर्शन को अंतिम फेरे का परिचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन लोग अयोध्या श्री राम के दर्शन करना चाहते हैं, वह स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं. अयोध्या जाने के लिए भाजपा के नेताओं का द्वारा रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. रजिस्ट्रेशन होने वाले व्यक्ति का नाश्ता, भोजन और अयोध्या में निवास से दर्शन तक पूरी व्यवस्था मुफ्त रहेगी. जल्दी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू किया जाएगा.
भाजपा जिला अध्यक्ष व रामलला दर्शन अभियान अयोध्या के सह प्रभारी योगेश कुमार ने दर्शन अभियान को सफल बनाने के लिए आम लोगों का आह्वान किया है. साथ ही जिले के गांव में जनसंपर्क अभियान भी शुरू किया गया है. मालूम हो कि भगवान श्री राम का मंदिर निर्माण तेजी से चल रहा है. मंदिर उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को निर्धारित है. अयोध्या में राम मंदिर के ऐतिहासिक निर्माण और उद्घाटन के बाद बिहारवासियों को श्रीराम लला दर्शन के लिए निशुल्क व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें: ई-रिक्शा वाले को गाली देना अर्जुन अवार्डी DSP को पड़ गया महंगा, गंवाई जान