सीतामढ़ी : जो छात्र आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों से पास कर नौकरी के इंतजार में बैठे हुए हैं, उनके लिए खुशखबरी है. खबर है कि सरकार एवं प्रशासन की पहल पर गुजरात की सुजुकी मोटर कंपनी यहां के आईटीआई पास बेरोजगार अभ्यर्थियों को नौकरी देने के लिए आ रही है. जानकारी है कि जिले में बड़ी संख्या में छात्र और छात्रा स्थानीय आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों से पास होकर वर्षों से नौकरी के लिए हाथ-पांव मार रहे है, पर उन्हें सफलता नहीं मिल रही है. बहुत कम अभ्यर्थियों को नौकरी हासिल हो सकी है. राज्य सरकार की पहल पर अब अभ्यर्थियों की चौखट पर खुद सुजुकी मोटर कंपनी नौकरी देने के लिए पहुंच रही है.
इस मामले में डीपीआरओ कमल सिंह ने उक्त आशय की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सीतामढ़ी में सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड, गुजरात द्वारा 19 फरवरी 2024 को विभिन्न ट्रेडों में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है. आईटीआई के प्राचार्य के हवाले से डीपीआरओ सिंह ने बताया है कि 19 फरवरी को उक्त कंपनी की ओर से अभ्यर्थियों की परीक्षा/इंटरव्यू लिए जाएंगे. सुबह 9:00 बजे से परीक्षा का कार्यक्रम आयोजित होगा.
डीपीआरओ ने बताया कि सुजुकी कंपनी जिन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेगी, उसमें क्रमश: टर्नर, फिल्टर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई, पीपीओ, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, सीईओ (ऑटोमोबाइल)/इलेक्ट्रॉनिक/ मैकेनिक आदि शामिल है. इन पदों पर कैंपस सिलेक्शन के माध्यम से चयन किया जाएगा. बताया कि वर्ष 2017, 2018, 2019, 2020, 2021, 2022 और 2023 में आईटीआई पास आउट के अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 फरवरी को पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंचेंगी अंडमान-निकोबार, विभिन्न समुदायों से करेंगी बात
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
This website uses cookies.