रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रांची-गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन (संख्या 18629/18630) के परिचालन की घोषणा की है. इस ट्रेन का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ द्वारा वर्चुअल माध्यम से 15 अक्टूबर 2024 को किया गया. उद्घाटन के दिन यह ट्रेन रांची से स्पेशल ट्रेन (संख्या 08629) के रूप में रवाना हुई. इसके नियमित परिचालन की जानकारी जल्द ही दी जाएगी.

https://x.com/SethSanjayMP/status/1845901316922421363

ट्रेन के संचालन का विवरण

  • रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस (18629):
    • प्रस्थान: प्रत्येक शुक्रवार को 17:10 बजे रांची से.
    • आगमन: शनिवार को 11:30 बजे गोरखपुर.
  • गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस (18630):
    • प्रस्थान: प्रत्येक शनिवार को 15:30 बजे गोरखपुर से.
    • आगमन: रविवार को 09:25 बजे रांची.

कोच और ठहराव

इस ट्रेन में 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित 2-टियर, 7 वातानुकूलित 3-टीयर, 6 द्वितीय श्रेणी स्लीपर और 4 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे. ट्रेन का ठहराव मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, धनबाद, चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, पटना साहेब, पटना, पाटलिपुत्र, दिघवारा, छपरा, सीवान, भटनी और देवरिया सदर स्टेशन पर होगा. यह नई ट्रेन सेवा यात्रियों के लिए सुविधाजनक और समय की बचत करने वाली साबित होगी.

Also Read: Assembly Election 2024 : झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

Share.
Exit mobile version