Ranchi : मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जनवरी माह यह राशि दो किस्तों में दी जाएगी, यानि कुल 5000 रुपये मिलेंगे. पूरे राज्य में करीब 56 लाख महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होगी.
28 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों के बीच 2,500 रुपये की किस्त जारी करने का कार्यक्रम नामकुम में आयोजित होने वाला था. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राजकीय शोक की घोषणा के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन कुछ लाभुकों के खाते में 2500 रुपये की राशि ट्रांसफर की जा चुकी थी. बाकी महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर के लिए 6 जनवरी को नामकुम के खोजाटोली में मंईयां सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.
आपको बता दे कि जनवरी माह में मंईयां सम्मान लाभुकों के खाते में 6 जनवरी को 2500 रुपये और जनवरी माह की दूसरी किस्त 11 जनवरी को पूर्व में प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार जारी की जाएगी. महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के विश्वस्त सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
इस योजना से राज्य की महिला लाभार्थियों को आर्थिक सहायता मिल रही हैं, जो उनके जीवन स्तर को सुधारने में सहायक साबित हो रही हैं.
Also Read : सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर
Also Read : बिहार की राजनीति में कन्फ्यूजन का माहौल, विजय कुमार चौधरी ने दिया जवाब
Also Read : जांबाज रणधीर वर्मा के 34वें शहादत दिवस पर, शिरकत करेंगे राज्यपाल
Also Read : Money Plant Care: अपनाएं ये टिप्स, पौधा रहेगा ताजगी से भरपूर