Bihar : बिहार सरकार ने प्रदेश में संचालित सरकारी फार्मेसी मेडिकल कॉलेज और संस्थानों के अतिथि शिक्षकों के सैलरी में वृद्धि का फैसला लिया है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रस्तावित इस बदलाव से अब गेस्ट शिक्षकों को प्रति कक्षा 1000 रुपये के स्थान पर 1500 रुपये सैलरी मिलेगा.
इस फैसले के तहत फार्मेसी कॉलेजों में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों को एक महीने में अधिकतम 50 हजार रुपये तक सैलरी मिलेगा, जबकि पहले यह राशि 35 हजार रुपये तक निर्धारित की गई थी. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना और छात्रों की कक्षाओं को निरंतर चालू रखना है, क्योंकि फिलहाल इन संस्थानों में शिक्षकों की नियमित नियुक्ति प्रक्रिया में देरी हो रही है. बिहार सरकार ‘अवसर बढ़े, आगे बढ़े’ निश्चय के तहत सिवान, सासाराम, बांका, नालंदा और समस्तीपुर जैसे जिलों में फार्मेसी कॉलेजों की स्थापना कर चुकी है, और इन कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र भी शुरू हो चुका है. हालांकि इन कॉलेजों में अभी तक शिक्षकों की नियमित नियुक्ति नहीं हो पाई है, अतिथि शिक्षकों को पठन-पाठन का जिम्मा सौंपा गया है.
Also Read : ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर के पद से दिया इस्तीफा
Also Read : Bollywood stars ने Sanam Teri Kasam की सक्सेस पर हर्षवर्धन राणे को दी बधाई
Also Read : खलारी में CISF कैंप के सामने टीपीसी ने की फायरिंग, CCL कर्मी को लगी गोली
Also Read : पटना Zoo में घूमना होगा आसान, सरकार ने लगाई नई तरकिब
Also Read : महाशिवरात्रि 26 फरवरी को, इस तरह पूजा करने से मिलेगा विशेष फल!
Also Read : नागरिक सुरक्षा की दिशा में हेमंत सरकार की पहल, बटन दबाते ही मिलेगी मदद
Also Read : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन रांची शाखा का चुनाव हुआ संपन्न, जितेंद्र किंडो बने नये अध्यक्ष