रांची : अगर आप झारखंड के राशन कार्ड होल्डर हैं और अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो आपके लिए खुशखबरी है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने ई-केवाईसी की आखिरी तारीख को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया है. प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह ने यह जानकारी दी है और रांची, जमशेदपुर और धनबाद के एसआरओ और जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित अवधि के भीतर ई-केवाईसी का कार्य पूरा करें.
ऑथटिकेशन सर्वर में तकनीकी समस्याएं
हालांकि, हाल के दिनों में आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के दौरान झारखंड ऑथटिकेशन यूजर एजेंसी (एयूए) के सर्वर पर लोड बढ़ जाने के कारण सर्वर काम नहीं कर रहा है. इसके चलते राशन वितरण में भी समस्याएं आ रही हैं. खाद्य आपूर्ति विभाग ने बताया कि तकनीकी समस्याओं के कारण न तो खाद्य सामग्री का वितरण हो पा रहा है और न ही ई-केवाईसी का कार्य संपन्न हो रहा है.
प्राथमिकता से किया जाएगा वितरण
विभाग ने यह भी कहा है कि पहले खाद्य और अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण प्राथमिकता से किया जाएगा. इसके बाद, बचे हुए समय में ई-केवाईसी का कार्य पूरा किया जाएगा, ताकि राशन कार्ड होल्डर समय पर लाभ उठा सकें.
Also Read : खूंटी में पिकअप और बाइक की टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल