रांची : झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर एक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका उद्घाटन झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया. कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि
अटल बिहारी वाजपेयी की सराहना करते हुए कहा कि अटल जी ऐसे नेता थे जिन्हें विपक्ष और विपक्ष दोनों सुनते थे. उन्होंने संसद में न केवल देश को, बल्कि पूरी दुनिया को प्रभावित किया. उनके योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आज झारखंड का अलग राज्य बनने में भी उनका अहम योगदान था.
इस अवसर पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान ने भी अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्हें अटल जी के साथ कार्य करने का मौका मिला. उन्होंने अटल जी की लिखी पंक्तियों को भी श्रद्धांजलि स्वरूप सुनाया. प्रदेश कार्य समिति सदस्य रमेश सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य की अलग पहचान की नींव अटल जी ने रखी थी, और आज हमें उनके विचारों का अनुसरण करने की आवश्यकता है.
अटल जी की लिखी पंक्तियों को गीत
प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. राजश्री जयंती ने अटल जी की लिखी पंक्तियों को गीतों में पिरोकर श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक ने भी अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी विचारधारा को आज के युवाओं के लिए प्रेरणा बताया.
राज्य सभा सांसद आदित्य साहू ने भी अटल जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि 1999 में मोराबादी मैदान में अटल जी का कार्यक्रम हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर आप मुझे सांसद बनाएं, तो मैं झारखंड राज्य दिलवाऊंगा, और आज उसी का परिणाम है कि झारखंड एक स्वतंत्र राज्य बना.
इस कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए उनके विचारों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया.
Also Read : अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी और अन्य नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि