बोकारो : तेनुघाट डैम में नए वर्ष के अवसर पर लगने वाला मेला का उद्घाटन गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने किया. उद्घाटन करते हुए उन्होंने बताया कि तेनुघाट में लगने वाला मेला प्रत्येक वर्ष लगता है. वह इस वर्ष भी लगा है. निश्चित रूप से यहां पर मेला लगने से आसपास के क्षेत्र के लोगों के मनोरंजन का अच्छा साधन है. आसपास के क्षेत्र के साथ-साथ बाहर से भी लोग आते हैं और नए वर्ष का भरपूर आनंद उठाते हैं. बहुत जल्द तेनुघाट डैम को भी पतरातू डैम की तरह पर्यटन स्थल के रूप में विकास किया जाएगा. इस दिशा में कई सकारात्मक पहल किए जा रहे हैं. अभी पर्यटन विभाग के तत्वाधान में शीघ्र तेनुघाट डैम को पतरातू डैम की तरह विकसित किया जाएगा. इसके लिए करोड़ों की लागत का प्राक्कलन तैयार हो चुका है. हम लोग 2024 में हर हालत में पर्यटक स्थल के जो भी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं उसकी स्वीकृत करने का कार्य कर रहे हैं. जिससे तेनुघाट डैम को पर्यटक स्थल घोषित किया जा सके. आगे बताया कि तेनूघाट जेल रोड से तेनूघाट चौक तक रोड का काम के लिए भेजा गया प्रस्ताव पास हो गया है और बहुत जल्द यहां काम शुरु होगा. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार, जिप सदस्य माला कुमारी, तेनुघाट मुखिया नीलम श्रीवास्तव, रघुवंश मणि सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, मुन्ना श्रीवास्तव, सुभाष कटरियार, मिथिलेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: बच्चों के साथ तालाब में नहाने गया था 10वीं का छात्र, डूबने से मौत

 

 

Share.
Exit mobile version