रांची : गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में जंगली हाथियों के झुंड द्वारा कई घरों को क्षतिग्रस्त व फसलों को बर्बाद करने का मामला पुरजोर तरीके से उठाया और सदन के माध्यम से सरकार से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने मांग की।
उन्होंने शून्यकाल में यह मामला उठाया। सदन को अवगत कराया कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के गोमिया प्रखंड अंतर्गत पचमो व रहावन गांव में एक अगस्त को दर्जनों की संख्या में आए जंगली हाथियों के झुंड ने जहां पुरनापानी स्थित नव प्राथमिक विद्यालय के गेट व चारदीवारी क्षतिग्रस्त कर दिया वहीं झारी गंझू, सूरज गंझू, कार्तिक गंझू, पुरुषोत्तम महतो ,बेनी गंझू, प्रभु गंझू, सहज नाथ महतो, नरेश महतो, राजेश गंझू, मोहन गंझू, , दिनेश महतो, सुनील महतो, किशुन महतो, इंद्र महतो फसल एवं घर को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। इसी प्रकार चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के मुरपा, रोला एवं भितिया गांव के दर्जनों लोगों के घरों को एवं उनके फसल को क्षति पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि इस विषय को गंभीरता पूर्वक लिए जाने की जरूरत है।पीड़ित परिवारों के बीच मुआवजा भुगतान सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
साथ ही उन्होंने सदन से नक्सल प्रभावित क्षेत्र झूमरा पहाड़ के तलहटी पर लोधी पंचायत के बरतुआ एवं करमा टांड गांव के बीच में चिड़वा नदी में पुल का निर्माण कराये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को आने जाने में पुल नहीं होने की वजह से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इससे पहले उन्होंने विधानसभा के परिसर में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर धरना भी दिया।