मुंबई : फिल्म जगत से शॉकिंग खबर सामने आ रही है. गोलमाल-3 फेम एक्टर श्रेयस तलपड़े को गुरूवार की रात हार्ट अटैक आया. घटना के बाद उन्हें तुरंत मुंबई के Bellevue अस्पताल में एडमिट कराया गया. एक्टर की डॉक्टर्स ने एंजियोप्लास्टी की. उनकी ये सर्जरी सक्सेसफुल रही. अस्पताल प्रशासन ने एक्टर की हेल्थ का अपडेट दिया था. उनके मुताबिक, गुरुवार की शाम को श्रेयस अस्पताल में एडमिट हुए थे. 10 बजे के करीब उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी. अब उनकी तबीयत में सुधार है. उनकी कंडीशन स्टेबल है. कुछ दिनों में वो डिस्चार्ज हो जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर मुंबई में फिल्म वेलकम टू जंगल की शूटिंग कर रहे थे. अक्षय कुमार ने इंस्टा पर फिल्म के सेट का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें श्रेयस भी नजर आते हैं. अक्षय वीडियो में स्टंट कर रहे हैं. उनके पीछे सीढ़ियों पर श्रेयस खड़े हैं. वीडियो में एक्टर्स को मस्ती करते हुए देखा गया. मगर किसी को भनक नहीं थी कि अगले ही पल श्रेयस के साथ ऐसा कुछ हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक, शूटिंग खत्म होने के बाद श्रेयस बेहोश होकर गिर गए थे. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित Bellevue में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई.
वर्कफ्रंट पर उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. वेलकम टू जंगल के अलावा वो कंगना रनौत स्टारर फिल्म इमरजेंसी में भी दिखेंगे. इसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का रोल अदा करेंगे. बीते दिनों मूवी से उनका लुक सामने आया था. एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन काफी पसंद किया गया. श्रेयस हिंदी सिनेमा के अलावा मराठी मूवीज में भी काम करते हैं. एक्टर की हिट फिल्मों में गोलमाल रिटर्न्स, हाउसफुल 2, डोर, ओम शांति ओम शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: NIA का बड़ा एक्शन : झारखंड समेत चार राज्यों में उग्रवादियों-नक्सलियों से जुड़े ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
दिल्ली: के इस फ्लाईओवर पर दौड़ेंगे बड़े वाहन, कोर्ट के रुख से जगी उम्मीद, स्कूल…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…
रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक चुने गए विकास कुमार मुंडा को…
This website uses cookies.