गिरिडीहः 15 हजार रुपया बकाए को लेकर पिटाई में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पिटाई इस तरह हुई की अधेड़ की जान चली गई. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बंदरकुप्पी की है.
मृतक इसी गांव का रहने वाला 55 वर्षीय बासुदेव साव था. इस मामले में हत्या का आरोप अजीत पांडेय, प्रभाकर पांडेय दोनों के पिता बिष्णु पांडेय, डिलो साव पर लगा है. मृतक ठेला पर गोलगप्पा बेचने का काम करता था.
इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी सुनीता देवी और भतीजा राजा साव ने बताया कि लॉकडाउन के समय मकान बनाने के लिए बासुदेव के पुत्र सुजीत साव ने 50 हजार रुपया कर्ज लिया था. इसका ब्याज भी समय समय पर देता था. इस बीच उसने 35 हजार रुपया वापस कर दिया, अब 15 हजार रुपया बाकी बचा था.
इस रकम के लिए लगातार बासुदेव को प्रताड़ित किया जा रहा था. गुरुवार की शाम बासुदेव गोलगप्पा बेचकर वापस घर लौटा था. इस बीच चारों ने घेरकर पहले पैसे की मांग की.
बासुदेव ने कहा कि पुत्र को आने दीजिये धीरे धीरे पैसा वापस कर दिया जाएगा. दोनों का कहना है कि इस बीच अजीत ने हमला कर दिया, जिससे बासुदेव गिर गया. इसके बाद मामले को दबाने का प्रयास किया गया. वहीं बासुदेव की तबीयत बिगड़ती गई, बाद में सदर अस्पताल लाया गया, यहां बासुदेव ने दम तोड़ दिया.
दूसरी तरफ इस मामले की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर विनय कुमार राम दलबल के साथ बंदरकुप्पी पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है. इसमें आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.