Johar Live Desk : अगर आप भी रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के लिए 9900 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती प्रक्रिया का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। विस्तृत अधिसूचना जल्द ही रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए भी एक सुनहरा मौका है जो पिछले साल की ALP भर्ती में शामिल नहीं हो सके थे या CBT-1 में सफल नहीं हो पाए थे।
पात्रता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा पास होना चाहिए साथ ही ITI या 10वीं के साथ संबंधित ट्रेड में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी)। हालांकि, रेलवे ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस योग्यता की पुष्टि नहीं की है, लेकिन संभावना है कि पात्रता पहले जैसी रहेगी।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में फर्स्ट स्टेज CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) और सेकंड स्टेज CBT के बाद कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। पहले और दूसरे चरण में 1/3 अंक की कटौती (नेगेटिव मार्किंग) होगी। एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
आवेदन शुल्क
– सामान्य/OBC: 500 रुपये (CBT-1 में भाग लेने पर 400 रुपये वापस)
– SC/ST/महिला/दिव्यांग/ईबीसी: 250 रुपये (CBT-1 में भाग लेने पर पूरी राशि वापस)
महत्वपूर्ण तारीखें
– आवेदन की शुरुआत: 10 अप्रैल 2025
– अंतिम तारीख: 9 मई 2025
Also Read : आजसू नेता राबुल अंसारी ने छोड़ी पार्टी, बोले…
Also Read : PM मोदी को श्रीलंका ने दिया सर्वोच्च सम्मान, ‘मित्र विभूषण’ से किया सम्मानित
Also Read : रामनवमी को लेकर गिरिडीह पुलिस चौकस, इन रूटों का किया गया सत्यापन
Also Read : आखिर क्या है आईपीएल में रिटायर्ड आउट नियम, जानें Details…
Also Read : मुकेश अंबानी का आशियाना “एंटीलिया” भी waqf की संपत्ति, सरकार करेगी अब जांच…