रांची: रांची के धुर्वा क्षेत्र में विकसित हो रहे रांची स्मार्ट सिटी में जो निवेशक अबतक नहीं जुड़ पाए हैं उनके लिए स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन नें एकबार फिर से सुनहरा मौका दिया है. कॉरपोरेशन की ओर से चौथे चरण की ई ऑक्शन प्रक्रिया शुरु कर दिया गया है. 1 सितंबर से शुरु हुयी इस ई ऑक्शन प्रक्रिया निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर को निश्चित है. उसके बाद संभावित निवेशकों के कागजात जांच किए जाएंगे, तत्पश्चात ई ऑक्शन की तिथी निर्धारित की जाएगी. ऑक्शन के लिए निबंधन शुरु होने के बाद बड़ी संख्या में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि रांची स्मार्ट सिटी में जानकारी के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि ई ऑक्शन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां रांची स्मार्ट सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट rsccl.in पर मौजूद हैं.

इधर रांची स्मार्ट सिटी की ओर से जानकारी दी गयी है कि 15 सितंबर 2023 शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे से इस ई ऑक्शन से जुड़ा प्री बीड मीटिंग है जो वर्चुअल मोड में होगा. इसके लिए कॉरपोरेशन नें एक लिंक भी जारी किया है. इस लिंक के माध्यम से कोई भी संस्था या संस्थान से जुड़ा व्यक्ति इस प्री बीड मीटिंग में ऑनलाइन शामिल हो सकता है. गौरतलब है कि रांची स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन की ओर से तीन चरणों में ई ऑक्शन का आयोजन हो चुका है. जिसमें अब तक 11 बड़े प्लॉट का ऑक्शन हुआ है.चौथे चरण में 36 प्लॉट को ऑक्शन के लिए रखा गया है.

इस बार के ऑप्शन में खास बात यह है कि रांची स्मार्ट सिटी की ओर से कमर्शियल, मिक्स यूज, पब्लिक सेमी पब्लिक, इंस्टीट्यूशनल, होटल, हॉस्पिटल इत्यादि क्षेत्र में कम कर रहे कंपनियों से आग्रह किया गया है कि वह इस सुनहरे मौका का लाभ उठाए. वहीं प्री बीड मीटिंग में ऑनलाइन जुड़ने का भी आग्रह किया गया है. इसके लिए एक लिंक भी जारी किया गया है जो इस प्रकार है http://surl.li/lbujo. इस लिंक पर जाकर कोई भी संस्थान के प्रतिनिधि जो रांची स्मार्ट सिटी में निवेश के इच्छुक हैं प्री बीड मीटिंग में ऑनलाइन भाग ले सकते हैं.

Share.
Exit mobile version