पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक सरकारी इंजीनियर के पास से भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है. बक्सर पुलिस ने महेंद्रू घाट में तैनात रेलवे के वरिष्ठ अभियंता विवेक रंजन और उनके चालक गुंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 800 ग्राम वजन के 8 सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 66 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, विवेक रंजन और उनके चालक को बक्सर में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद सीबीआई ने रविवार को इस मामले को हैंडओवर किया और अपनी टीम के साथ विवेक के पाटलिपुत्र स्थित नेहरूनगर के घर पर छापेमारी की. सीबीआई की यह छापेमारी देर रात तक जारी रही. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने कस्टम विभाग के अधिकारियों को भी इस मामले की जांच में शामिल किया है. गौरतलब है कि विवेक रंजन के पिता एक विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं और उनके ऊपर भी पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे. सीबीआई अब मामले की गहरी जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है.