नई दिल्ली : शादियों और त्योहारों के इस मौसम में सोना खरीदने का विचार कर रहे ग्राहकों के लिए एक अच्छा मौका है. आज, सोने की कीमतों में मामूली गिरावट आई है. 08 अक्टूबर को भारत में सोने की कीमत लगभग 77,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 77,440 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है.

22 कैरेट और चांदी की कीमतें

22 कैरेट सोने की कीमत 70,990 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो आभूषण खरीदारों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है. चांदी की कीमत 96,800 रुपये प्रति किलोग्राम है.

शहरों में सोने के भाव

यहां कुछ प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें दी गई हैं:

शहर22 कैरेट सोने की कीमत24 कैरेट सोने की कीमत
दिल्ली71,140 रुपये77,590 रुपये
मुंबई70,990 रुपये77,440 रुपये
अहमदाबाद71,040 रुपये77,490 रुपये
चेन्नई70,990 रुपये77,440 रुपये
कोलकाता70,990 रुपये77,440 रुपये
गुरुग्राम71,140 रुपये77,590 रुपये
लखनऊ71,140 रुपये77,590 रुपये
बेंगलुरु70,990 रुपये77,440 रुपये
जयपुर71,140 रुपये77,590 रुपये
पटना71,040 रुपये77,490 रुपये
हैदराबाद70,990 रुपये77,440 रुपये

रांची में नहीं बढ़े सोना-चांदी के भाव

झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 72,900 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 76,550 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 99,990 रुपए के भाव से बेची जाएगी.

Also Read: Big Breaking : रांची-धनबाद में डीटीओ और सीओ के ठिकानों पर ईडी की रेड

Share.
Exit mobile version