Gold Silver Today Rate: शादी का सीजन शुरू हो चुका है, और इस दौरान ज्वेलरी की खरीदारी की मांग काफी बढ़ जाती है. अगर आप इस मौके पर सोने और चांदी के गहनों को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो रांची के सर्राफा बाजार में आज के ताजा रेट जरूर चेक कर लें. आज 18 नवम्बर को रांची में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 71,050 रुपए और 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 74,600 रुपए दर्ज की गई है. वहीं, चांदी के भाव में भी स्थिरता देखी गई है, और चांदी का भाव प्रति किलो 99,000 रुपए है.

स्थिर रेट्स में सोने चांदी की खरीदारी

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) और सर्राफा व्यापारी के अनुसार, सोने और चांदी के रेट्स में इस वक्त कोई बड़ी हलचल नहीं देखी जा रही है. 22 कैरेट सोने का भाव कल शाम तक 71,050 रुपए था, और आज भी यही रेट बना हुआ है. इसी तरह, 24 कैरेट सोना भी 74,600 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है. चांदी की कीमत भी बिना किसी बदलाव के स्थिर रही है. चांदी का प्रति किलो भाव 99,000 रुपए पर बना हुआ है, जो कल भी इसी दर पर बिकी थी.

शादी सीजन में ज्वेलरी की खरीदारी

चाहे आप सोने के गहने खरीदने का सोच रहे हों या चांदी की, दोनों में ही फिलहाल स्थिरता बनी हुई है, जिससे खरीदारों को कुछ राहत मिली है. रांची के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के रेट्स में कोई खास बदलाव न होने के कारण लोग खरीदारी में अधिक सहज महसूस कर रहे हैं.

Also Read: Weather Update : रांची समेत पूरे झारखंड में ला नीना का असर, 24 घंटे में 3 डिग्री लुढ़का पारा, बढ़ेगी सर्दी

Share.
Exit mobile version