Gold Silver Today Rate : दिवाली के त्योहार के बाद झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. 22 कैरेट सोने की कीमत आज 02 नवंबर को 10 ग्राम के लिए 75,550 रुपए और 24 कैरेट सोने का भाव 79,330 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी की कीमत प्रति किलो 1,06,000 रुपए है.
चांदी के भाव में बड़ी गिरावट
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य मनीष शर्मा के अनुसार, चांदी की कीमत में भी गिरावट आई है. आज 2 नवंबर को चांदी प्रति किलो 3,000 रुपए कम होकर 1,06,000 रुपए पर बिक रही है. कल (शुक्रवार) शाम को यह 1,09,000 रुपए की दर पर बिकी थी.
सोने के भाव में कमी
सोने के भाव में भी कमी आई है. 22 कैरेट सोने की कीमत कल शाम 76,250 रुपए थी, जो आज घटकर 75,550 रुपए हो गई. यानी 700 रुपए की गिरावट. इसी तरह, 24 कैरेट सोने का भाव भी 80,060 रुपए से घटकर 79,330 रुपए हो गया, जिसमें 730 रुपए की कमी आई है. त्योहारों के मौसम में जब लोग सोने और चांदी के गहनों की खरीदारी करते हैं, ऐसे में यह गिरावट खरीदारी के लिए एक अच्छा अवसर साबित हो सकती है.