Gold Silver Today Rate :  फेस्टिव सीजन के बाद अब वेडिंग सीजन शुरू हो गया है. इन दिनों शादी-विवाह के अलावा महिलाओं में सोने-चांदी के गहने पहनने का रिवाज है. ऐसे में सोना-चांदी के गहनों की बढ़ी डिमांड के बीच सर्राफा बाजार में भी उछाल देखा जा रहा है. रांची के सर्राफा बाजार में आज 21 नवंबर को 22 कैरेट सोने का भाव 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 76,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, चांदी की कीमत एक बार फिर एक लाख रुपये प्रति किलो को पार कर गई और चांदी का भाव 1,01,000 रुपये प्रति किलो चल रहा है.

सोने के भाव में उछाल

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, सोने के भाव में 500 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है. बुधवार को 22 कैरेट सोना 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा था, जो आज बढ़कर 72,950 रुपये हो गया है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव भी 530 रुपये बढ़कर 76,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.

जानें चांदी आज किस भाव बिक रही

चांदी की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है. पिछले दिन (बुधवार) भी चांदी का भाव 1,01,000 रुपये प्रति किलो था और आज गुरुवार को भी यही कीमत देखी जा रही है.

Also Read: औंधे मुंह गिरे अडानी ग्रुप के शेयर, अमेरिका में लगे आरोपों के बाद भारी नुकसान, सेंसेक्स-निफ्टी में भी गिरावट

Share.
Exit mobile version