रांची : फेस्टिवल सीजन की शुरुआत के साथ ही धनतेरस नजदीक आ रहा है और इस अवसर पर सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 27 अक्टूबर को 22 कैरेट सोने की कीमत 75,300 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 79,070 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी की कीमत प्रति किलो 1,07,000 रुपए पर स्थिर बनी हुई है.

सोने के भाव में लगातार उछाल

सर्राफा व्यापारी मनीष शर्मा ने बताया कि सोने के भाव में लगातार उछाल देखा जा रहा है, जबकि चांदी की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं आया है. पिछले दिन 22 कैरेट सोना 74,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था, जो आज 650 रुपए बढ़कर 75,300 रुपए हो गया. इसी तरह, 24 कैरेट सोने की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है; यह शनिवार को 78,380 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिका था, जो आज 690 रुपए बढ़कर 79,070 रुपए हो गया.

Also Read: Weather Update : चक्रवाती तूफान दाना पड़ा कमजोर, झारखंड, यूपी-बिहार, दिल्ली-एनसीआर से लेकर केरल में आज भी बारिश के आसार

Share.
Exit mobile version