रांची: देवउठनी एकादशी के मौके पर सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखी गई है, जिससे शादी सीजन के लिए गहनों की खरीदारी करने वालों को राहत मिली है. 22 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के हिसाब से 73,900 रुपए और 24 कैरेट सोने का भाव 77,600 रुपए तक पहुंच गया है. वहीं, चांदी के दाम भी घटकर 1 किलो के लिए 1,02,000 रुपए हो गए हैं.

सोने के भाव में गिरावट

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन और स्थानीय सर्राफा व्यापारियों के मुताबिक, राजधानी रांची समेत झारखंड में सोमवार के मुकाबले आज सोने के दाम में गिरावट आई है. 22 कैरेट सोने की कीमत में 550 रुपए की कमी आई है और आज इसका भाव 73,900 रुपए प्रति 10 ग्राम तय किया गया है, जबकि सोमवार को यह 74,450 रुपए था. इसी तरह, 24 कैरेट सोने के दाम में भी 570 रुपए की गिरावट आई है, और आज इसका भाव 77,600 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि सोमवार को यह 78,170 रुपए था.

चांदी के दाम में भी कमी

चांदी के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार तक चांदी प्रति किलो 1,03,000 रुपए के भाव से बिक रही थी, जबकि आज मंगलवार को इसका दाम घटकर 1,02,000 रुपए प्रति किलो हो गया है, यानी 1,000 रुपए की कमी आई है. सोने और चांदी के गिरते दामों को देखते हुए शादी सीजन में गहने खरीदने का यह एक अच्छा मौका माना जा रहा है.

Also Read: Breaking : वोटिंग से एक दिन पूर्व ईडी की रेड, राजधानी में कई जगह चल रही कार्रवाई

Share.
Exit mobile version