Gold Silver Price Today : यदि आप भी लगन सीजन में सोने और चांदी के गहने खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई है, जिससे खरीदारी के इच्छुक ग्राहकों को लाभ हो सकता है.

सोने के दाम में गिरावट

आज रांची के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 71,050 रुपए और 24 कैरेट सोने का भाव 74,600 रुपए प्रति 10 ग्राम है. पिछले कुछ दिनों में सोने के दाम में गिरावट आई है. 22 कैरेट सोना कल शाम 71,150 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो आज 100 रुपए कम होकर 71,050 रुपए पर आ गया. वहीं, 24 कैरेट सोना 74,710 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव से शनिवार को बिक रहा था, जबकि अब इसकी कीमत 110 रुपए घटकर 74,600 रुपए हो गई है.

1 लाख से नीचे आई चांदी

चांदी के दाम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. चांदी का भाव प्रति किलो 99,000 रुपए पर स्थिर है. पिछले कुछ दिनों से चांदी का भाव 99,000 रुपए प्रति किलो पर बना हुआ है, और आज भी यही दर जारी रहेगी.

क्या कहता है ज्वेलर्स एसोसिएशन

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की मानें तो सोने के दाम में गिरावट आई है, जबकि चांदी के दाम में कोई हलचल नहीं देखी गई है. उन्होंने कहा कि सोने के भाव में आई इस गिरावट को देखते हुए यह एक अच्छा समय है सोना और चांदी खरीदने का. यदि आप लगन सीजन के लिए गहनों की खरीदारी की सोच रहे हैं, तो अब सोने और चांदी के दाम में आई इस गिरावट का फायदा उठाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

Also Read: Manipur Violence: मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, मंत्री-एमएलए के घरों पर हमले, सीएम के दामाद का घर फूंका, आधा दर्जन जिलों में कर्फ्यू, इंटरनेट बंद

Share.
Exit mobile version