रांची : आने वाले फेस्टिवल सीजन, जिसमें दिवाली, नवरात्रि और शादी का सीजन शामिल है, को लेकर झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है.
रेट में कितनी आई गिरावट
आज 22 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 70,350 रुपए और 24 कैरेट सोने का भाव 73,870 रुपए दर्ज किया गया है. चांदी की कीमत प्रति किलो 97,000 रुपए है, जिसमें 1,000 रुपए की गिरावट आई है. कल चांदी 98,000 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रही थी. सोने की कीमतों में भी गिरावट आई है. 22 कैरेट सोना कल 70,500 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो आज 150 रुपए घटकर 70,350 रुपए हो गया. इसी तरह, 24 कैरेट सोना कल 74,030 रुपए था, जो आज 73,870 रुपए पर आ गया, यानी 160 रुपए की कमी आई है.
खरीदारी के समय बरतें सावधानी
अगर आप सोने के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो गुणवत्ता को नजरअंदाज न करें. हमेशा हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, क्योंकि यही सरकारी गारंटी है. भारत की एकमात्र एजेंसी, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस), हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं, इसलिए सावधानी से खरीदारी करें.
Also Read: लैंड फॉर जॉब के लपेटे में अब लालू के दूसरे बेटे तेज प्रताप भी, कोर्ट ने 8 लोगों को भेजा समन