Gold Silver Rate Today : खरमास में सोने-चांदी की मांग में थोड़ी कमी आई है, जिसका असर सर्राफा बाजार पर भी दिख रहा है. ऐसे में यदि आप सोने-चांदी के गहनों की खरीदारी करने वाले हैं तो रांची सर्राफा बाजार के ताजा रेट जरूर जान लीजिए.
आज रांची में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 73,150 रुपए और 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 76,810 रुपए पर स्थिर है. वहीं, चांदी का भाव प्रति किलो 1,00,000 रुपए निर्धारित किया गया है.
सोने का भाव रविवार को गिरा था, आज उसी पर स्थिर
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन और सर्राफा व्यापारियों ने बताया कि सोने और चांदी के भाव में फिलहाल स्थिरता देखी जा रही है. रविवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई थी, लेकिन सोमवार को इनकी कीमतें जस की तस बनी हुई हैं.
22 कैरेट सोना रविवार को 73,150 रुपए में बिका और आज भी यही कीमत कायम रही. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव भी 76,810 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है. वहीं, चांदी के भाव में कोई हलचल नहीं है. 1,00,000 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बना हुआ है.
Also Read: रेड जोन में खुला शेयर बाजार, सिर्फ अडाणी ग्रुप के शेयरों की अच्छी शुरुआत