Today Gold SIlver Rate : वेडिंग सीजन में रांची के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जबकि चांदी के भाव में गिरावट आई है. आज 22 कैरेट सोने की प्रति 10 ग्राम कीमत 74,550 रुपए और 24 कैरेट सोने का भाव 78,280 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी की कीमत में 1000 रुपए की गिरावट आई है और अब चांदी प्रति किलो 1,03,000 रुपए के भाव से बिकेगी.
क्या है ताजा भाव
सर्राफा व्यापारी और इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन उछाल आया है. 22 कैरेट सोने की कीमत में 700 रुपए का इजाफा हुआ है, जो बुधवार को 73,850 रुपए थी. वहीं, आज इसकी कीमत 74,550 रुपए तय की गई है. इधर, 24 कैरेट सोने की कीमत में भी 740 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है, जो बुधवार को 77,540 रुपए थी और आज इसकी कीमत 78,280 रुपए हो गई है.
चांदी की कीमत घटी
इसके अलावा चांदी की कीमतों में गिरावट आई है, जो कल 1,04,000 रुपए प्रति किलो थी, आज घटकर 1,03,000 रुपए प्रति किलो हो गई है. बता दें कि इन दिनों वेडिंग सीजन में सोने-चांदी के जेवरातों की खरीदारी बढ़ गई है.
Also Read: मंईयां सम्मान के लिए बजट में सबसे बड़ी राशि, जानें किस दिन खाते में आएंगे 2500 रुपए
Also Read: झारखंड की प्राइवेट कंपनियों में स्थानीय को 75 प्रतिशत आरक्षण पर रोक, हाईकोर्ट ने कही ये बात