Gold Silver Rate Today : राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में 26 दिसंबर को सोने और चांदी के भाव में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जबकि खरमास के चलते शुभ कार्यों की रुकावट बनी हुई है. इस समय लोग गहनों की खरीदारी में अधिक सक्रिय नहीं हैं, लेकिन सोने और चांदी के रेट में हलचल जारी है.
जानें आज क्या है सोने-चांदी का भाव
आज 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 72,800 रुपये जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 76,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है. इसके अलावा, चांदी का रेट प्रति किलो 99,000 रुपये पर बना हुआ है. सोने के भाव में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है, जिसमें 22 कैरेट सोने के भाव में 100 रुपये का उछाल आया है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत में भी 100 रुपये की वृद्धि हुई है.
चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, चांदी की कीमत में फिलहाल कोई बदलाव नहीं आया है और यह स्थिर बनी हुई है. सोने के भाव में यह वृद्धि कुछ हद तक बाजार की मांग और आर्थिक परिस्थिति पर आधारित है. हालांकि खरीदारों के लिए फिलहाल यह वृद्धि मामूली साबित हो सकती है.
Also Read: नौ साल की बच्ची के साथ 51 साल के अधेड़ ने किया गलत काम, पुलिस ने दबोचा