रांची : झारखंड में सोने की पांच नई खदान मिलने की खबर के बाद से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है. यह सोने की खदान राजधानी रांची, खूंटी और सरायकेला-खरसावां जिलों में मिलीं हैं. खान विभाग इसकी पूरी जानकारी एकत्रित कर रहा है. खदान से मिलने वाले पदार्थ की गुणवत्ता की भी जांच होनी है. इसके बाद भंडारण के लिए अन्वेषण होंगे. पूरी जांच और प्रक्रिया की जिम्मेदारी झारखंड एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को मिली है. इसी वित्तीय वर्ष में अन्वेषण का कार्य किया जाएगा.

खूंटी में ज्यादा तो सरायकेला-खरसांवा में सबसे कम मिला क्षेत्रफल

जानकारी के अनुसार, रांची, खूंटी और सरायकेला-खरसावां में कुल पांच सोने की खदानें मिली हैं, जिसमें खूंटी में सबसे ज्यादा तो सरायकेला-खरसावां में सबसे कम क्षेत्रफल मिला है. खूंटी जिले के अड़की प्रखंड में 2.40 वर्ग किमी क्षेत्र में पोंडेपाइ सोना खदान का पता चला है. इसके अलावा अड़की प्रखंड के जोजेबेरा उलिहुरांग में 12.03 वर्ग किमी क्षेत्र में खदान होने की सूचना है. जबकि, सरायकेला-खरसांवा के कुचाई प्रखंड में हुरुंगडाह में सोना खदान की पुष्टि हुई है. इसका क्षेत्रफल 2.55 वर्ग किमी हैं. इसके अलावा रांची के तमाड़ प्रखंड के बरोडाटोली में सोने की खदान मिली हैं, जिसका क्षेत्रफल 8.97 वर्ग किमी है.

Share.
Exit mobile version