रांची : राजधानी रांची में महिलाओं से सोने की चेन झपटने वाले गिरोह का रांची पुलिस ने खुलासा किया है. कोतवाली थाना की पुलिस ने इस गिरोह के तीन गुर्गों को पकड़ा है, जिसमें मास्टरमाइंड जफर खान उर्फ शाहिद और ज्वेलरी कारोबारी आनंद कुमार उर्फ गोल्डी भी शामिल हैं. वहीं, गिरोह के सक्रिय सदस्य पंकज कुमार महतो और दीपक महतो को भी पुलिस ने दबोचा है. यह जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एसआईटी ने गिरोह के सदस्यों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा है. इनलोगों के पास से पुलिस ने पल्सर बाइक, मोबाइल और 14 ग्राम सोना जब्त किया है.
डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामलों में संलिप्त है मास्टरमाइंड जफर
सिटी एसपी ने कहा कि तीनों अपराधियों ने राजधानी में 15 जगहों पर बीते दिनों हुई छिनतई की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. इन अपराधियों का पहले से अपराधिक इतिहास रहा है. सबसे ज्यादा गिरोह का मास्टरमाइंड जफर खान के खिलाफ मामले दर्ज हैं. जफर के खिलाफ बरियातू, कांके, सदर, गोंदा, कांके, जगन्नाथपुर और रामगढ़ थाना में मामला दर्ज हैं.