रांची : आज 19 अक्टूबर को नवरात्रि का पांचवा दिन है. नवरात्रि के पहले दिन से ही लोग मां दुर्गा को अर्पित करने के लिए सोना-चांदी की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं, फेस्टिव सीजन भी शुरू हो गया है. ऐसे में अगर आप आज सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले आज के सोने-चांदी के भाव जान लीजिए. दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज 19 अक्टूबर के दिन सोने-चांदी के भाव जारी कर दिए गए हैं. नवरात्रि शुरू होते ही सोने और चांदी के भाव में बड़ी उछाल देखी जा रही है, इसी उतार-चढ़ाव के साथ आज नवरात्रि के पांचवें दिन 19 अक्टूबर को सोना 500 रुपए महंगा हो गया है.
जानें सोना-चांदी का ताजा रेट
आज 19 अक्टूबर के दिन दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 59,270 रुपए है. कल यानी की बुधवार के दिन 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 58,750 रुपए था. लगातार गिरने के बाद आज सोना 500 रुपए महंगा हो गया है. वहीं, 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की बात करें तो आज इसका भाव 56,450 रुपए है. वहीं, कल इसका भाव 55,950 रुपए प्रति 10 ग्राम था. इधर, रांची में आज 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 60,490 रुपए है, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 55,450 रुपए चल रहा है. वहीं, चांदी का भाव 74,600 रुपए प्रति किलो चल रहा है. जबकि 18 अक्टूबर को रांची के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 59,380 रुपये था.