रांची : धनतेरस के अवसर पर सोने और चांदी के गहने खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतें स्थिर रही हैं. 22 कैरेट सोने का दाम 10 ग्राम के लिए 74,850 रुपए और 24 कैरेट सोने का दाम 78,590 रुपए है. चांदी की कीमत प्रति किलो 1,07,000 रुपए पर बनी हुई है.

सोने के भाव में गिरावट, चांदी स्थिर

सर्राफा व्यापारी और इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य मनीष शर्मा ने बताया कि सोने के भाव में गिरावट आई है. पिछले दिन 22 कैरेट सोना 75,300 रुपए में बिका था, जबकि आज इसकी कीमत 450 रुपए कम होकर 74,850 रुपए हो गई है. इसी तरह, 24 कैरेट सोने का भाव भी 480 रुपए गिरकर 78,590 रुपए हो गया है. चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं आया है, और यह पिछले दिन की तरह 1,07,000 रुपए प्रति किलो पर ही बेची जाएगी.

खरीदारी में बरतें सावधानी

  • सोने के गहने खरीदते समय क्वालिटी को नजरअंदाज न करें.
  • हमेशा हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, क्योंकि यह सोने की सरकारी गारंटी है.
  • हॉलमार्क के अंक अलग-अलग कैरेट के लिए होते हैं, इसलिए उन्हें ध्यान से समझें.
Share.
Exit mobile version