गोड्डा। जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पर तीलाटांड गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंद दिया, जिसमें जीजा-साले की मौत हो गई।
बताया जाता है कि चुटका मरांडी तथा मनोज सोरेन मोटरसाइकिल पर सवार होकर सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मधुवन गांव से शादी समारोह से अपने गांव बिहार के बौसी थाना क्षेत्र के भलजोर जा रहा थे। इस दौरान दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी संतोष यादव और पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे। थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि परिजनों के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज करने कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।