गोड्डा: गोड्डा लोकसभा चुनाव के लिए स्क्रूटिनी के बाद गोड्डा लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 21 उम्मीदवार का नामांकन प्रपत्र सही पाया गया. जबकि 8 प्रत्यशियों का नामांकन रद्द किया गया. उक्त जानकारी गोड्डा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र सह उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर ने दी. उन्होंने कहा कि गोड्डा संसदीय क्षेत्र से कुल 29 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया था. समीक्षा में कुल 21 उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्र सही पाए गए. जिन उम्मीदवारों का नामांकन प्रपत्र रद्द किया गया है, उनमें निर्दलीय प्रत्याशी के तौर संजय यादव, अजीत कुमार मांझी, पुरुषोत्तम कुमार चौधरी, राजेश झा, कृष्णा मोहन चौबे, किशोर कुमार, रिंकू कुमार रिंकू और समता पार्टी के नूर हसन का नाम शामिल है. जबकि जिन प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया, उनमें भारतीय जनता पार्टी के निशिकांत दुबे, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रदीप यादव, बहुजन समाज पार्टी के बजरंगी महथा, निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा समेत 21 अन्य प्रत्याशियों का नाम शामिल है. अब 17 मई तक नाम वापसी की तिथि है. इसके बाद यह पता चल सकेगा कि गोड्डा लोकसभा चुनाव के लिए कुल कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में शेष बचते हैं.